संदेश न्यूज,कोटा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल केईडीएल के खिलाफ सख्त हो गए है। युआईटी, नगर निगम एवं आवासन मंडल में अनाधिकृत बिलों की जांच में केईडीएल की लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद अब केईडीएल के खिलाफ कोटा में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक उज्ज्वल राठौड़ ने सचिव यूआईटी, आयुक्त नगर निगम एवं उपायुक्त आवासन मंडल को एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जारी किए है।