संदेश न्यूज,कोटा। डीसीएम श्रीराम लि., कोटा के फर्टिलाइजर संयंत्र को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के रक्षण एवं पोषण के लिये स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय खाद परिसंघ (इंटरनेशनल फर्टिलाइजर एसोसिएशन) ने फर्टिलाइजर संयंत्र को सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के रक्षण एवं पोषण की दिशा में लगातार कार्य करते हुए इस क्षेत्र में विश्व स्तर का नेतृत्व प्रदान कर उत्कृष्टता हासिल करने के लिये स्वर्ण पदक प्रदान किया है। यह स्वर्ण पदक फ्रांस के वर्सेल्स में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में 20 नवम्बर, 2019 को प्रदान किया गया। डी सी एम श्रीराम के पूर्णकालिक निदेशक के के कौल ने यह स्वर्ण पदक ग्रहण किया। उपमहाप्रबंधक प्रदीप शर्मा ने बताया कि संस्थान के चेयरमैन एवं वरिष्ठ प्रबन्ध निदेशक अजय एस श्रीराम, वाइस चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक विक्रम एस श्रीराम, संयुक्त प्रबन्ध निदेशक अजीत एस श्रीराम, पूर्णकालिक निदेशक के के कौल एवं फर्टिलाइजर समूह के बिजनेस हैड वीनू मेहता ने इस शानदार उपलब्धि पर अत्यन्त हर्ष प्रकट करते हुए सभी कर्मचारियों को बधाई प्रेषित की है तथा भविष्य में इसी तरह की उपलब्धियों की कामना की है।