UAE में बोले पीएम मोदी, ‘आर्टिकल 370 पर फैसला संवैधानिक दायरे में’

दुबई 
पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएई दौरे के दौरान भारत के खाड़ी देशों के साथ संबंधों पर कहा कि इस दिशा में लगातार प्रगति हो रही है। पीएम मोदी ने खलीज टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आर्टिकल 370 पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सभी संवैधानिक और कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से फैसला लिया गया। पीएम मोदी ने अपनी सरकार की प्रमुख योजना जल संरक्षण पर भी चर्चा की। पीएम ने बेयर ग्रिल्स के संयत रहने के बयान पर कहा कि नियमित योगाभ्यास से उन्हें संयत रहने में मदद मिली।
आर्टिकल 370 पर बोले पीएम, यूएई हमेशा आतंक के खिलाफ हमारे साथ 
आर्टिकल 370 हटाने पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत के संविधान के तहत ही यह फैसला लिया गया। आर्टिकल 370 के कारण भारत के खाड़ी देशों के साथ संबंध प्रभावित होने की आशंका को पीएम ने पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘पिछले 4 दशक से भारत सीमापार से होनेवाले आतंक से प्रभावित है। यूएई की ओर से हमें हमेशा आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में पूरा सहयोग मिला है। जहां तक आर्टिकल 370 का सवाल है तो आतंरिक तौर पर उठाए हमारे कदम में संवैधानिक मूल्य, कानून और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया गया है। हम जम्मू-कश्मीर को विकास की प्रक्रिया से बाहर रखकर अकेले नहीं छोड़ सकते थे। यूएई की सरकार और प्रशासन ने जिस तरह से हमारे कदम का समर्थन किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं।’
PM ने यूएई और भारत की साझेदारी और मजबूत होने की उम्मीद जताई 
यूएई और भारत की दोस्ती का मूल यूएई का सहिष्णु समाज और भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों की साझेदारी भविष्य में और मजबूत होगी। पीएम मोदी ने कहा कि शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान ने यूएई को संसार के सभी वर्ग के लोगों के लिए रहने की जगह बनाया है। मौजूदा यूएई नेतृत्व की प्रगतिशील नीतियों ने देश को नए क्षेत्रों में भी महाशक्ति के तौर पर तैयार किया। आज यूएई में ही लाखों भारतीय रह रहे हैं। यह दोनों देशों की एकता और साझी विरासत का उदाहरण है।
भारत को बताया नए सपनों की उड़ान वाला देश 
भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में शामिल किए जाने पर पीएम मोदी ने कहा कि जनता की सेवा का मौका मिलना उनके लिए सौभाग्य है। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह सौभाग्य है कि मुझे देश की सेवा करने का मौका मिला। पिछले 5 वर्षों में देश का माहौल बदला है और लोगों की उम्मीद भी हमसे बढ़ी है। आनेवाले 5 वर्षों में हमारी कोशिश है कि वैश्विक स्तर पर भी विश्व की जो उम्मीदें हमसे हैं हम उसको पूरा करें। भारत इस वक्त इंटरनैशनल सोल अलायंस का प्रमुख सहयोगी है। इस तेज रफ्तार जिंदगी में योग अब विश्व भर में लोगों के लिए शांति और सुकून का माध्यम बना है।’
बेयर ग्रिल्स की टिप्पणी पर PM ने कहा, ‘घबराना समस्या का हल नहीं’
प्रधानमंत्री मोदी ने बेयर ग्रिल्स के लोकप्रिय मैन वर्सेज वाइल्ड शो पर भी चर्चा की। पीएम मोदी के बारे में शो के होस्ट ने कहा था कि मुश्किल परिस्थिति में भी पीएम पूरी तरह से संयत नजर आ रहे थे। पीएम मोदी ने इस पर कहा, ‘संयमित रहने का जहां तक सवाल है तो मैं नियमित योग करता हूं। योग ने मुझे अदंर से काफी शक्ति दी है। नेतृत्व के दौरान भी कई बार हमें मुश्किल स्थितियों का सामना करना पड़ता है। मैं आपको कह सकता हूं कि घबराने से कभी चीजें ठीक नहीं होती। मुझे व्यक्तिगत तौर पर भी कभी इसका लाभ होते नहीं दिखा। किसी भी समस्या का स्थायी और प्रभावी समाधान मन के शांत रहने की स्थिति में ही मिल सकता है।’
75 दिनों में ही हमने लिए बड़े फैसले : पीएम
अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 75 दिनों में ही हमारी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। पीएम मोदी ने कहा, ‘नई सरकार के गठन के साथ ही हमने जल मंत्रालय बनाया। भारत जल संकट को लेकर बहुत गंभीर है। हम भारत के हर व्यक्ति के कल्याण के लिए काम करना चाहते हैं। खास तौर पर गरीब, निचले तबके और कमजोर समुदाय के लोगों के लिए काम करना हमारी प्राथमिकता है। संसद का पिछला सत्र बहुत उपयोगी रहा और सबसे ज्यादा सुचारू ढंग से चलने के कारण चर्चित रहा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *