संदेश न्यूज। कोटा. शहर में रविवार को दो कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या कर ली। एक छात्र विज्ञाननगर थाना क्षेत्र में रविवार को टेस्ट देने के बाद कोचिंग संस्थान की छठी मंजिल से कूद गया तथा दूसरे ने कुन्हाड़ी क्षेत्र में अपने कमरे में ही फंदा लगाकर जान दे दी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने कोचिंग संस्थानों को रविवार को छात्रों का टेस्ट लेने से मना किया था। इसके बाद भी रविवार को टेस्ट हुए और दो कोचिंग छात्रों ने टेस्ट देने के बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इसके बाद जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर अब पूरे शहर में सभी कोचिंग संस्थानोें में आगामी 2 महीने के लिए टेस्ट लेने पर रोक लगा दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवतसिंह हिंगड ने बताया कि रविवार शाम को लातूर (महाराष्ट्र) के रहने वाले अविष्कार संभाजी कासले (16) ने कोचिंग की ही छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट कोटा में अपने नानी के साथ 3 साल से तलवंडी इलाके में रहता था।
वह यहां नीट की तैयारी कर रहा था। रविवार को कोचिंग की तरफ से टेस्ट रखा गया था। आविष्कार भी टेस्ट देने के लिए गया था। टेस्ट देने के बाद कोचिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाकर उसने सुसाइड कर लिया। घटना के 2 सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। एक में स्टूडेंट भागता हुआ छठी मंजिल की तरफ जाता नजर आ रहा है। दूसरा फुटेज उसके कूद कर गिरने का है।
पुलिस के अनुसार कोचिंग छात्र ने क्लास में बैठकर टेस्ट दिया और उसके बाद टेस्ट खत्म होते ही वह बाहर आया और बालकनी से नीचे कूद गया। वह छठी मंजिल से करीब 70 फीट नीचे जाकर गिरा। जिससे उसके सिर व शरीर पर गंभीर चोट आई। छात्रों और स्टाफ को पता लगते ही मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही डिप्टी एसपी समेत विज्ञान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। शव को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में शिफ्ट करवा दिया है। अभी तक की जानकारी के अनुसार आविष्कार के पिछली बार हुए कोचिंग एग्जाम में कम नंबर आए थे, जिसे लेकर वह तनाव में था। पढ़ने में वह अच्छा बताया जा रहा है, लेकिन कोचिंग टेस्ट में नंबर कम आने को लेकर परेशान चल रहा था।
दूसरा मामला कुन्हाड़ी के लैण्डमार्क का है। यहां बिहार निवासी कोचिंग छात्र आदर्श ने अपने कमरे में ही फंदा लगाकर जान दे दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिंगड़ ने बताया कि आदर्श यहां लैण्ड मार्क में एक फ्लैट लेकर अपनी बहन व चचेरे भाई के साथ रहता था। रविवार को वह टेस्ट देकर आया था और अपने कमरे में चला गया। उसकी बहन ने जब उसे कमरे से बाहर आकर खाना खाने के लिए आवाज दी तो वह नहीं आया। वहां जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। भाई व बहन ने दरवाजा तोड़ा तो आदर्श कमरे में पंखे से लटका हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई तथा शव को पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया है। दोनों मामलों में छात्रों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
अगले 2 महीने तक किसी
भी कोचिंग में नहीं होंगे टेस्ट
जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने आदेश जारी किए कि कोटा के किसी भी कोचिंग संस्थान में अगले दो महीने तक कोई टेस्ट नहीं होंगे। आदेश में कहा गया कि सभी कोचिंग संस्थानों पर प्रभावी नियंत्रण और इनमें अध्ययनरत कोचिंग छात्रों के मानसिक संबलन व सुरक्षा की दृष्टि टेस्ट पर रोक लगाई गई है।