आंवा सरपंच की ‘प्रगति की उड़ान’
देवली. हम सब श्रमिक परिवार से हैं। हम कभी रेल में भी नहीं बैठे और आज हवाई जहाज में सफर। हमारे लिए यह अद्भुत और रोमांचकारी है। कभी कल्पना भी नहीं की थी कि पढ़ाई से हमें इतना प्रोत्साहन मिलेगा।
यह कहना है कृष्णा प्रजापति, अर्चना सैन, विजय लक्ष्मी प्रजापति व शिवानी पाराशर का जो ग्राम पंचायत आंवा के सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज की योजना ‘प्रगति की उड़ान’ के अन्तर्गत हवाई जहाज से जयपुर से उदयपुर पहुंची। आंवा की सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी स्कूल परीक्षा टॉप करने वाली इन 4 बेटियों का उदयपुर में विधायक दीप्ती माहेश्वरी व जिÞला प्रमुख ममता कुंवर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
यहां उल्लेखनीय है कि 2 वर्ष पूर्व सरपंच दिव्यांश एम भारद्वाज ने आंवा पंचायत क्षेत्र के प्रतिभावान छात्रों के लिए ‘प्रगति की उड़ान’ योजना शुरू की थी,जिसमें सरकारी स्कूल की 10वीं व 12वीं परीक्षा टॉप करने वाले विद्यार्थियों को पसंदीदा पर्यटन स्थल की हवाई यात्रा करवाए जाने का प्रावधान था। इसके लिए समिति का अध्यक्ष फिजिÞक्स की शिक्षाविद् श्रीमती शिखा भारद्वाज को बनाया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्र लिख कर इस पहल के लिए सरपंच की प्रशंसा भी की थी। योजना को मूर्त रूप देने के लिए सरपंच व ‘प्रगति की उड़ान’ समिति की अध्यक्ष शिखा भारद्वाज इन बच्चियों को हवाईजहाज से उदयपुर ले गए। जहां उन्हें प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया। पिछोला झील में बोटिंग कराई। खास बात यह रही कि हवाई जहाज का टिकट कराने से पहले जब इन बच्चियों से अपनी पसंद का पर्यटन स्थल पूछा गया तो इन्होंने एक ही स्वर में कहा था कि हमारे लिए स्विट्जरलैंड से ज्यादा सुंदर हमारा अपना उदयपुर है। हमें उदयपुर ही दिखाओ।