मुंबई. सरकार सस्ते में सोना खरीदने का एक और मौका दे रही है। जी हां, सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दो सीरीज जल्द जारी होने वाली है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक एसजीबी 2023-24 की पहली सीरीज 19-23 जून और दूसरी सीरीज 11-15 सितंबर के बीच जारी होगी। सरकार की इस योजना में कम कीमत में सोने में निवेश किया जा सकता है। इस निवेश सुरक्षा की गारंटी सरकार देती है। पहली सीरीज के लिए सरकार ने सोने का इश्यू प्राइस 5926 रुपए प्रति ग्राम रखा है। यह इश्यू 19-23 जून 2023 के पीरियड के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खोला जाएगा, जिसकी सेटलमेंट डेट 27 जून 2023 को होगी। सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के तहत एक ट्रस्ट, यूनाइटेड हिंदू फैमिली, धर्मार्थ संस्थान, विश्वविद्यालय, या भारत में रहने वाले किसी व्यक्ति द्वारा निवेश किया जा सकता है।