बारां/कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 26 मई को बारां व कोटा की यात्रा पर रहेंगे। कार्यक्रमानुसार वे जयपुर से प्रस्थान कर सुबह 10 बजे बारां पहुंचेंगे। बारां में ग्राम बमूलिया में स्थित नवनिर्मित जैन तीर्थ स्थल के समीप सर्वधर्म निशुल्क विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम खनिज व गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पहल पर आयोजित किया जा रहा है।
कोटा जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री बारां में सर्वधर्म नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होने के बाद दोपहर 12:20 बजे बारां से कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 12:30 बजे कोटा से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
कौमी एकता की मिसाल होगा निशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन: प्रमोद जैन भाया
गिनीज बुक रिकॉर्ड्स की टीम भी रहेगी मौजूद
खान, पेट्रोलियम एवं गौपालन विभाग मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बारां में नवनिर्मित जैन तीर्थ स्थल का अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव समारोह 17 मई से चल रहा है, जिसका समापन प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ 25 मई को होगा। जैन तीर्थ स्थल से मुनियों व संतों का आशीर्वाद मिलेगा क्योंकि बारां की 200 किलोमीटर की परिधि में श्वेताम्बर जैन तीर्थ स्थल नहीं होने से साधु-संतों एवं यात्रियों को काफी असुविधा रहती थी।
संतों व मुनियों के आशीर्वाद से महावीर गौशाला कल्याण संस्थान की ओर से 26 मई 2023 को जैन तीर्थ के समीप भव्य निशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सर्वधर्म सामूहिक विवाह कौमी एकता की मिसाल है क्योंकि इसमें हिन्दू समाज के 36 कौमों के 2111 जोड़ों के साथ मुस्लिम समाज के 111 जोड़ों सहित कुल 2222 दूल्हा-दुल्हन विवाह बंधन में बंधेंगे। उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सहित कई गणमान्य जन प्रतिनिधि व अतिथि शामिल होंगे। इस भव्य सामूहिक विवाह को कवरेज करने के लिए गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉड्स की टीम के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि आयोजन की सफलता के लिए लगभग 7 हजार व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। साथ ही इवेन्ट मेनेजमेन्ट कंपनी का सहयोग भी लिया गया है। भाया ने बताया कि महावीर गौशाला कल्याण संस्थान की ओर से नव दंपतियों को घर गृहस्थी के लिए सभी मूलभूत आवश्यक वस्तुएं उपहार स्वरूप उपलब्ध करवाई जाएगी। दौरान हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्पवर्षा की जाएगी। 26 मई को सुबह 10.15 बजे वरमाला कार्यक्रम होगा। इसके बाद दोपहर 12.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न होगा। रजिस्ट्रेशन का कार्य 25 मई की रात्रि से ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस विवाह समारोह के लिए 3.25 लाख हैक्टेयर फीट में वरमाला पंडाल, वर-वधुओं के लिए 4400 टेन्ट कोटेज, 17 रसोईयां, भोजन के लिए 34 पंडाल बनाए गए हैं। जिसमें 70 हजार व्यक्ति एक साथ भोजन कर सकेंगे।
अंजनशलाका महोत्सव में दीक्षा कल्याणक आयोजित
गुणवर्धन शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ ट्रस्ट की ओर से संचालित जय त्रिभुवन विमल विहार तीर्थ धाम पर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव के आठवें दिन मधुरमय संगीत से कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। प्राण प्रतिष्ठा महा महोत्सव के प्रेरक गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं तीर्थ अध्यक्ष उर्मिला जैन भाया, प्रतिष्ठाचार्य राजशेखर सूरीश्वरजी, वीररत्न सूरीश्वरजी, रत्नाकरसूरीश्वरजी, विश्वरत्नसागरजी, पद्मभूषणसूरीश्वरजी, निपुणरत्नसूरीश्वरजी महाराजा के पवित्र सानिध्य में धमार्चार्य संजयभाई व कल्पेशभाई की उपस्थिति में सुबह जिनालय में मूल विधि, दीक्षा स्नान, चैत्याभिषेक एवं चैत्य प्रतिष्ठा के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। अंजनश्लाका प्रतिष्ठा महामहोत्सव का दीक्षा कल्याणक का भव्यातिभव्य वरघोडा आचार्य भगवंतों एवं सकल श्रीसंघ की उपस्थिति में गाजे-बाजे तथा मधुर सुरों की ध्वनि के साथ निकाला गया।