तीसरे टी-20 में इंग्लैंड 17 रन से जीता: सूर्यकुमार यादव का शतक भारत के काम न आया, सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम

नॉटिंघम. सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक के बावजूद टीम इंडिया 3 टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप नहीं कर सकी। रविवार को नॉटिंघम में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 17 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए।

जवाब में भारतीय टीम 20 ओर में 9 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार ने 55 गेंदों पर 117 रन बनाए। इसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। श्रेयस अय्यर (28) को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज सूर्यकुमार का साथ नहीं दे सका। भारत ने पहले दो मैच जीते थे। इस तरह से सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम रही।

फ्लॉप रहे स्टार बल्लेबाज
आखिरी मुकाबले में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया। ऋषभ पंत (1), विराट कोहली (11) और कप्तान रोहित शर्मा (11) सस्ते में पवेलिय लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार ने अकेले दम पर भारत को मैच में बनाए रखा। वे 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन डेविड मलान ने बनाए। उन्होंने 39 गेंद में 77 रन की पारी खेली। वहीं, लियाम लिविंगस्टन का बल्ला भी जमकर बोला। उन्होंने सिर्फ 29 गेंद में 42 रन बना दिए। टीम इंडिया के लिए रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल के खाते में 2-2 विकेट आए।

मैच में भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए थे। रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, श्रेयस अय्यर और आवेश खान की टीम में वापसी हुई थी। वहीं, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया था।

उमरान ने जेसन रॉय को भेजा पवेलियन
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पहली बार खेल रहे उमरान मलिक ने जेसन रॉय को आउट किया। रॉय इस सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। आखिरी मैच में भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। उमरान के ऑफ स्टंप से बाहर जा रही गेंद को रॉय बांउड्री के बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और ऋषभ पंत ने एक आसान सा कैच पकड़ लिया। रॉय 26 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए।

बटलर का फ्लॉप शो
तीसरे टी-20 में एक बार फिर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर फ्लॉप रहे। उन्हें आवेश खान ने बोल्ड किया। मैच में बटलर के बल्ले से 9 गेंद में 18 रन निकले। ऐसा लग रहा था कि आज बटलर का बल्ला बोलेगा, लेकिन वो आवेश की गेंद को समझ ही नहीं पाए और अपना विकेट गंवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *