IND vs ENG T20 Series:
साउथैम्पटन. इंग्लैंड से टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब टी20 सीरीज में मेजबान टीम को टक्कर देगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज होनी है, जिसका पहला मैच आज (7 जुलाई) साउथैम्पटन में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से खेला जाएगा।
टेस्ट में भले ही टीम इंडिया को हार मिली है, लेकिन टी20 क्रिकेट में हमेशा भारत का ही इंग्लैंड पर दबदबा रहा है। बता दें कि इंग्लिश टीम पिछले पांच सालों से भारत को द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हरा नहीं सकी है। ऐसे में इस बार उसे जीत की उम्मीद होगी।
अब तक दोनों के बीच 7 द्विपक्षीय टी20 सीरीज
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 7 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई, जिसमें से दोनों टीमों ने 3-3 सीरीज जीती हैं। एक सीरीज ड्रॉ रही थी। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 2017 में पहली टी20 सीरीज जीती थी। उसके बाद से भारतीय टीम इंग्लैंड से एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी। इस दौरान भारत ने लगातार तीन टी20 सीरीज जीती हैं।
2018 में इंग्लैंड को उसी के घर में हराया
पिछली बार भारत और इंग्लैंड की टीमें मार्च 2021 में आमने-सामने आई थीं। तब टीम इंडिया ने अपने घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज को 3-2 से जीती थी। इससे पहले 2018 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी के घर में 2-1 से सीरीज में शिकस्त दी थी। अब भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चौथी टी20 सीरीज जीतने का मौका है।
दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का रिकॉर्ड
कुल सीरीज: 7
भारत जीता: 3
इंग्लैंड जीता: 3
ड्रॉ: 1
दोनों टीमों के बीच टी20 मैचों का रिकॉर्ड
कुल टी20 मैच: 19
भारत जीता: 10
इंग्लैंड जीता: 9
पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
दूसरे-तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक।