नई दिल्ली. अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में IPL चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पंड्या आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए हैं। उस समय भारत की मुख्य टीम इंग्लैंड में होगी। इसका मतलब होगा कि रोहित शर्मा और ऋषभ पंत भी आयरलैंड दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसे देखते हुए पंड्या को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम की कमान दी गई है।
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल , आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 26 और 28 जून को डब्लिन में दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं, भारत की मुख्य टीम 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी।
चोट से नहीं उबर सके हैं केएल राहुल
इस बीच यह खबर भी आ रही है कि चोटिल केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रहे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी चल रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। लेकिन, दिल्ली में खेले गए पहले मैच से पूर्व वे चोटिल हो गए और पूरी सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद पंत को कप्तान और पंड्या को उपकप्तान बनाया गया। BCCI के सूत्रों ने बताया कि राहुल अभी चोट से उबर नहीं सके हैं। इसलिए वे इंग्लैंड में टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।
राहुल को देना है फिटनेस टेस्ट
इस सप्ताह के आखिर में राहुल को फिटनेस टेस्ट देना है। लेकिन, टीम से जुड़े मेडिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि राहुल के समय पर फिट होने की संभावना काफी कम है।