स्टाफ सिलेक्शन कमीशन आज शाम 7 बजे के बाद कंबाइंड हायर सेंकडरी लेवल परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। पहले इस परीक्षा का परिणाम 11 सितंबर को जारी किया जाना था लेकिन तय समय पर इसका परिणाम जारी नहीं किया गया। 11 सितंबर की शाम को एसएससी ने एक नोटिस जारी कर इस परीक्षा के परिणाम को 11 जुलाई को जारी होने की बात कही है। इस नोटिस का डायरेक्ट लिंक हम नीचे भी दे रहे हैं। जिन आवेदकों ने यह परीक्षा दी है वो अपना रिजल्ट एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख पाएंगे। टीयर 1 परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को टीयर 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टीयर 1 परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई से 11 जुलाई 2019 तक किया गया था। इस परीक्षा के लिए 29.68 लाख आवेदकों ने आवेदन किया था लेकिन केवल 13.17 लाख छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे।