संदेश न्यूज। जयपुर. राजस्थान बीजेपी में हाल में प्रदेशाध्यक्ष में बदलाव के बाद रविवार को भी बड़ा निर्णय किया गया। राजस्थान भाजपा में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव हो गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के असम का राज्यपाल बनने के बाद खाली हुआ नेता प्रतिपक्ष के पद की जिम्मेदारी उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को सौंपी गई है। साथ ही भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर सर्व सहमति बनी। साथ ही पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को उप नेता प्रतिपक्ष बनाने के मामले में सहमति बनी।
इस जिम्मेदारी को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा, मेरे जैसे जमीनी कार्यकर्ता को आज भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। नई जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे।
मेघवाल हुए नाराज
इससे पहले विधायक दल की बैठक के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल नाराज होकर चले गए। हालांकि वरिष्ठ नेताओं के समझाने के बाद वे लौट आए।