जयपुर. उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड मामले के चार आरोपियों को शनिवार को राष्ट्रीय अनुसंधान एजेंसी (एनआईए) को 10 दिन के लिए रिमांड पर सौंप दिया गया। एनआईए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस मामले के मुख्य आरोपी रियाज अख्तारी एवं गौस मोहम्मद तथा दो अन्य आरोपी मोहसिन एवं आसिफ को दोपहर 1 बजे बाद एनआईए के विशेष कोर्ट में लेकर आई और उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए हिरासत में भेज दिया गया।
पेशी के बाद जब एनआईए आरोपियों को कोर्ट से लेकर जा रही थी तभी आक्रोशित वकीलों ने आरोपियों के साथ धक्कामुक्की, कपड़े एवं बाल खींचने की कोशिश की गई। इस दौरान कोर्ट परिसर में पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया हुआ था लेकिन जब आरोपियों को गाड़ी बैठाने लगे तब कुछ वकील उन तक पहुंच गए और उनके आरोपी के बाल एवं कपड़े खींचने की कोशिश हुई।