तीन बदमाशों ने दस मिनट में बैंक से लूटे 76 हजार रुपए

अलवर. तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर 10 मिनट में बैंक से साढ़े 76 हजार रुपए लूट लिए। बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बना लिया। कैशियर से कैश लेने के बाद वे फरार हो गए। यह वारदात अलवर जिले के भूगोर में गुरुवार दोपहर 2:20 बजे बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में हुई। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।

बैंक की सहायक मैनेजर प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि दोपहर में भोजनावकाश के समय तीन नकाबपोश बदमाश बैंक में घुसे। बदमाशों ने हेलमेट भी पहन रखा था। एक बदमाश अंदर आते समय कांच से टकराया। फिर गेट कूदकर अंदर आया। आते ही मेरी कनपटी पर पिस्टल तान दी। बगल में ही बैंक मैनेजर रोजी कुमारी थी।

उन पर भी पिस्टल तान दी। दूसरी तरफ से दो लुटेरे अंदर आए। एक सीधा कैशियर हजारी लाल की तरफ गया। उसकी कनपटी पर हथियार लगा दिया और बैग में कैश भर लिया। दूसरे ने ग्राहकों को बंधक बनाया। बदमाश 76 हजार 700 रुपए के करीब ले गए। उन्होंने बताया कि वारदात महज 10 मिनट में हुई। लुटेरे 2 बजकर 20 मिनट पर बैंक में घुसे और 2 बजकर 30 मिनट पर निकल गए।

प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि बैंक में केवल चार ही कर्मचारी कार्यरत है। बैंक में करीब 3 लाख रुपए ही कैश था। बैंक में अलार्म है, लेकिन उसका तार तोड़ दिया था। बैंक में गार्ड नहीं है। ग्राहक भी कम थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *