Dungarpur: अमोनिया गैस से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलटा, गैस के रिसाव से वातावरण हुआ प्रदूषित

डूंगरपुर. जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में लहणा घाटी के पास अमोनिया गैस से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया। वहीं टैंकर से गैस का रिसाव हो रहा है। रतनपुर पुलिस चौकी के कांस्टेबल वसीम खान ने बताया कि अमोनिया गैस से भरा एक टैंकर कोटा से गुजरात के बड़ौदा जा रहा था। इस दौरान एनएच 48 पर लहणा घाटी के पास बारिश की फिसलन की वजह से टैंकर बेकाबू होकर पलट गया।

हादसे में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी टैंकर चालक जगदारी को मामूली चोटें आई हैं। वहीं टैंकर लीकेज होने से अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है। गैस का रिसाव होने के चलते हाईवे पर एक तरफ का यातायात बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक दूसरी ओर डायवर्ट कर दिया गया है।

सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन जैसी शिकायतें हो रही
अमोनिया गैस के रिसाव से वातावरण प्रदूषित हो गया और आसपास के निवासियों तथा हाइवे से गुजरने वाले लोगों को सांस लेने में मामूली तकलीफ और आंखों में जलन जैसी शिकायतें हो रही है। फिलहाल पुलिस जाब्ता टैंकर से गैस का रिसाव समाप्त होने का इंतजार कर रहा है। इसके बाद टैंकर को हाईवे से एक तरफ कर यातायात को बहाल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *