संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर. राजस्थान में कोरोना के नए मामले सामने आने का सिलसिला जारी है, लेकिन कोरोना संक्रमण अब नियंत्रण की स्थिति में है। रोजाना के नए केस में अब बहुत ज्यादा इजाफा होता नहीं दिख रहा। एक्टिव केस भी कम होते जा रहे हैं। राज्य में गुरुवार को 8 हजार 73 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए और 22 रोगियों की मौत हुई।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 1862 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में मिले। वहीं जोधपुर में 765, उदयपुर में 465, अलवर में 417, अजमेर में 344, भीलवाड़ा में 297, कोटा में 245, नागौर में 278, पाली में 332, बांसवाड़ा में 168, बारां में 122, बूंदी में 74, झालावाड़ में 101, भरतपुर में 167, बीकानेर में 152, चित्तौड़गढ़ में 194, चूरू में 139, डूंगरपुर में 360, श्रीगंगानगर में 205, हनुमानगढ़ में 148, झुंझुनूं में 146, प्रतापगढ़ में 146, राजसमंद में 139, सवाई माधोपुर में 161, सीकर में 178 व सिरोही में 166 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। राज्य में अब एक्टिव केस 59 हजार 513 रह गए हैं।
देश में बुधवार को 1.72 लाख नए मामले सामने आए। इस दौरान 2.59 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 1,008 लोगों की मौत हुई है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को 1.61 लाख केस मिले थे। पिछले दिन के मुकाबले 11,047 अधिक संक्रमित मिले हैं, यानी नए केस में 6.40% की बढ़ोतरी हुई है।
देश में कल पॉजिटिविटी रेट 10.99% दर्ज किया गया, इससे एक दिन पहले मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 9.26% था। सोमवार से ही देश में 2 लाख से कम नए केस मिल रहे हैं। 20 जनवरी को सबसे ज्यादा 3.47 लाख नए केस मिले थे। 20 जनवरी के बाद से कोरोना केस में लगातार गिरावट देखी जा रही है।