संदेश न्यूज। जयपुर. राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन की पाबंदियों से सोमवार से रियायत मिलेगी। लेकिन रविवार को जन अनुशासन कर्फ्यू(वीकेंड कर्फ्यू) से छूट एक दिन पहले ही मिल जाएगी। राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से शनिवार रात संशोधित गाइडलाइन जारी की गई, जिसमें बताया कि देश में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इसको ध्यान में रखते हुए गृह विभाग ने नगरीय क्षेत्रों में संडे कर्फ्यू समाप्त कर दिया है। पहले संडे कर्फ्यू अगले सप्ताह से खत्म होने वाला था।
हालांकि गाइडलाइन की अन्य पाबंदियों में सोमवार से छूट मिलेगी। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को ही कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करते हुए पाबंदियों पर कुछ छूट दी थी। यह सोमवार से लागू होगी। सोमवार से बाजार रात 10 बजे तक खुल सकेंगे।
नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा
नाइट कर्फ्यू सहित दूसरी पाबंंदियां फिलहाल जारी रहेंगी। सरकार आगे भी अब कोरोना के हालात देखकर एक-एक करके पाबंदियां हटाएंगी। इसके लिए हर सप्ताह गाइडलाइन जारी की जा सकती है। जनवरी में भी अब तक हर सप्ताह गाइडलाइन जारी की है।
बाजार खोलने का समय दो घंटे बढ़ाया
ग्रामीण इलाकों से संडे कर्फ्यू पहले से हटाया जा चुका है। बाजार खोलने का समय दो घंटे बढ़ा दिया है। अभी तक रात 8 बजे तक बाजार बंद करने का प्रावधान है। इसे बढ़ाकर रात 10 बजे कर दिया है। नई गाइडलाइन 31 जनवरी से लागू होगी। नई गाइडलाइन के हिसाब से शहरी क्षेत्रों में 1 फरवरी से 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। 10 फरवरी से कक्षा 6 से 9 तक के स्कूल खुलेंगे। शादियों में मेहमानों की संख्या की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 100 मेहमानों को ही बुलाने की अनुमति रहेगी। गृह विभाग ने शुक्रवार रात को जारी गाइडलाइन में कुछ संशोधन करते हुए शनिवार रात को फिर गाइडलाइन जारी की है।
राजस्थान में 10 हजार 437 नए संक्रमित
राज्य में शनिवार को 10 हजार 437 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसके साथ ही 22 कोरोना रोगियों की मौत भी हुई। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में सर्वाधिक 2408 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
वहीं, जोधपुर में 999, अलवर में 746, कोटा में 572, उदयपुर में 567, नागौर में 181, पाली में 398, प्रतापगढ़ में 161, सवाई माधोपुर में 203, सीकर में 197, टोंक में 171, झालावाड़ में 160, जैसलमेर में 113, हनुमानगढ़ में 189, श्रीगंगानगर में 270, डूंगरपुर में 355, धौलपुर में 133, चित्तौड़गढ़ में 451, बूंदी में 83, बीकानेर में 204, भीलवाड़ा में 231, भरतपुर में 393, बाड़मेर में 127, बारां में 145, बांसवाड़ा में 212 व अजमेर में 298 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।