कोटा/जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के नए केस मिलने के मामले में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। राज्य में बुधवार को 3728 नए केस सामने आए। वहीं 17 रोगियों की मौत भी हुई। एक्टिव केस 33 हजार 812 हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सबसे ज्यादा 860 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में मिले।
वहीं जोधपुर में 351, उदयपुर में 204, कोटा में 187, अलवर में 188, श्रीगंगानगर में 188, अजमेर में 103, झुंझुनूं में 112, सीकर में 146, राजसमंद में 118, टोंक में 73, प्रतापगढ़ में 98, नागौर में 94, हनुमानगढ़ में 70, डूंगरपुर में 77, बूंदी में 30, चूरू में 88, चित्तौड़गढ़ में 79, भीलवाड़ा में 73, भरतपुर में 62, बारां में 53, सिरोही में 64 और बांसवाड़ा में 89 में नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 69,544 मामले मिले हैं। इससे एक दिन पहले सोमवार को संक्रमण के 67,597 नए केस सामने आए थे। उसके मुकाबले मंगलवार को केसेस में मामूली बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान 1.72 लाख मरीज ठीक हुए और 1,215 कोरोना संक्रमितों की जान गई। देश में फिलहाल 8.83 लाख लोग कोरोना का इलाज कर रहे हैं। देश में महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 4.24 करोड़ लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।
देश में पिछले 8 दिनों में 6वीं बार कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,000 से ज्यादा रही है। हालांकि, मामलों में लगातार गिरावट हो रही है। फरवरी के 8 दिनों में कोरोना के रोजाना के मामलों में 57% की गिरावट दर्ज की गई है।