सीकर. राजस्थान के सीकर में सुबह-सुबह तेज भूकंप के झटके लगे हैं। भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गई। सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ भूकंप आया। तेज झटके की वजह से लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए।
मौसम विभाग के मुताबिक भूकम्प की तीव्रता 3.8 रही। यह जमीन से 5 किलोमीटर नीचे आया और इसका केंद्र सीकर का देवगढ़ रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि आज जिस तरह का भूकंप का झटका महूसस हुआ, इससे पहले कभी महसूस नही किया। भूकंप के साथ जहां कंपन तो हुआ, इसके साथ ही तेज आवाज भी सुनाई दी।
An earthquake of magnitude 3.8 occurred 92km northwest of Jaipur, Rajasthan at around 8.01 am today, as per National Center for Seismology. pic.twitter.com/AM2reScGrf
— ANI (@ANI) February 18, 2022
सुबह अचानक आए भूकंप के झटके साथ ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। इसके साथ ही आसपास पड़ोसियों को भी बाहर निकाला। काफी देर तक लोग अपने-अपने घरों के बाहर खड़े रहे। इसके साथ ही लोग परिचितों को फोन कर भूकंप बारे में पूछते रहे।