जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में मंत्रियों की जनसुनवाई के दौरान भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा से आए कांग्रेस पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस पार्षद और भीलवाड़ा के नेता शाहपुरा नगर पालिका के अध्यक्ष रघुनंदन सोनी और ईओ भानुप्रताप सिंह को हटाने की मांग कर रहे थे। जब यूडीएच मंत्री ने शाहपुरा के कांग्रेस नेताओं की मांग नहीं मानी तो हंगामा होने लगा।
बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हंगामे के बाद शाहपुरा के कांग्रेस पार्षदों और स्थानीय नेताओं ने कहा कि हम एक साल से यूडीएच मंत्री से शाहपुरा के नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। नगरपालिका चेयरमैन के खिलाफ एसीबी में एक साल से केस दर्ज है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। जनसुनवाई में उपस्थित उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बीच-बचाव कर कार्यकर्ताओं को शांत करवाया।
पार्षद ईओ का तबादला चाहते थे: धारीवाल
पार्षदों के हंगामे पर धारीवाल ने कहा, ‘वे कुछ भी कहें और कुछ भी आरोप लगा सकते हैं। वे नगरपालिका ईओ का तुरंत तबादला करवाना चाहते थे। ईओ के तबादलों पर 15 जुलाई को ही सरकार ने बैन लगा दिया। तबादला नहीं कर सकते।’