संदेश न्यूज। जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। खास तौर से एक बार फिर जयपुर ही कोरोना का हॉटस्पॉट बन रहा है। सोमवार को राज्य में 59 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए, जिनमें अकेले जयपुर में 43 नए पॉजिटिव मिले। जयपुर में इससे पहले रविवार को 46 नए मामले सामने आए थे।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में दो, बीकानेर व श्रीगंगानगर में 4-4, जयपुर में 43, कोटा, प्रतापगढ़ व सीकर में एक-एक, व टोंक में तीन नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। राज्य में कुल एक्टिव केस 354 हो गए हैं।