कोटा में मिले 563 नए कोरोना पॉजिटिव, राजस्थान में 9711

संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण फैलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को राज्य में 9711 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। वहीं, नौ कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 69 हजार 388 हो गए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 2358 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में मिले।

वहीं, जोधपुर में 801, अलवर में 568, उदयपुर में 677, कोटा में 563, टोंक में 121, सीकर में 204, सवाई माधोपुर में 205, प्रतापगढ़ में 125, पाली में 569, झालावाड़ में 94, जैसलमेर में 117, हनुमानगढ़ में 426, धौलपुर में 115, चूरू में 252, चित्तौड़गढ़ में 380, बूंदी में 53, बारां में 101, बीकानेर में 358, भरतपुर में 536, बाड़मेर में 239 व अजमेर में 270 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।

राज्य में मंगलवार को अजमेर, करौली, अलवर, बीकानेर व दौसा में एक-एक तथा जयपुर व जोधपुर में दो-दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई।

वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले सामने आए। यह लगातार तीसरा दिन है, जब कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई है। इससे पहले रविवार को 2.58 लाख केस, जबकि शनिवार को 2.71 लाख केस मिले थे।

इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में 1,57,421 लोग ठीक हुए हैं। अब तक 3,53,94,882 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट 94.09% हो गया है।वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंंटे में 310 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। देश में एक्टिव केस बढ़कर 17 लाख हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *