संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर. हाड़ौती अंचल समेत पूरे राजस्थान में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य में बुधवार को 13 हजार 398 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। राज्य में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई। राज्य में एक्टिव केसेज 75 हजार के करीब पहुंच गए हैं। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 3310 नए पॉजिटिव जयपुर में मिले।
वहीं अलवर में 1244, जोधपुर में 1212, उदयपुर में 876, कोटा में 429, अजमेर में 587, बाड़मेर में 294, भरतपुर में 421, भीलवाड़ा में 277, बीकानेर में 368, चित्तौड़गढ़ में 568, चूरू में 203, दौसा में 140, धौलपुर में 139, डूंगरपुर में 281, श्रीगंगानगर में 310, झालावाड़ में 150, बूंदी में 59, बारां में 93, झुंझनूं में 258, करौली में 106, नागौर में 125, पाली में 380, प्रतापगढ़ में 181, राजसमंद में 145, सवाई माधोपुर में 291, सीकर में 382, सिरोही में 147 व टोंक में 192 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2.82 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 18.9% अधिक हैं। नए मरीजों के सामने आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 लाख 31 हजार हो गई है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 94,372 की वृद्धि हुई है।
देश में अब तक कोरोना के कुल 3.79 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3.55 करोड़ से ज्यादा कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 441 मौतें हुईं, जिससे कोरोन संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,87,202 हो गई। पिछले 24 घंटे में देश में कुल 1,88,157 मरीज ठीक भी हुए हैं।