संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण अब बेकाबू होता दिख रहा है। राज्य में रविवार को 14 हजार 112 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए, वहीं 19 रोगियों की मौत हुई। चिंता की बात यह है कि मौतों की संख्या भी अब रोज बढ़ रही है। राज्य में एक्टिव केस 93 हजार 442 हो गए हैं।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 3666 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में मिले।
वहीं, जोधपुर में 1177, अलवर में 820, भरतपुर में 741, कोटा में 520, पाली में 486, सीकर में 484, उदयपुर में 453, अजमेर में 481, नागौर में 212, प्रतापगढ़ में 279, राजसमंद में 235, सवाईमाधोपुर में 215, सिरोही में 111, टोंक में 179, झुंझुनूं में 171, करौली में 108, बांसवाड़ा में 185, बारां में 126,
बाड़मेर में 283, बीकानेर में 262, चूरू में 158, दौसा में 113, धौलपुर में 108, डूंगरपुर में 378, श्रीगंगानगर में 297, हनुमानगढ़ में 367, जैसलमेर में 115, झालावाड़ में 194 व बूंदी में 64 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
यह लगातार चौथा दिन है कि देश में 3 लाख से ज्यादा केस मिले। हालांकि, शनिवार की तुलना में चार हजार केस कम आए। शनिवार को 3.37 लाख केस मिले थे। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 525 लोगों की मौत हुई।
भारत में पिछले 24 घंटे में 2,59,168 लोग ठीक हुए। अब तक 3,65,60,650 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 93.18% हो गया है। हालांकि, एक्टिव केस बढ़कर 21,87,205 पर पहुंच गए हैं। देश में एक्टिव केस कुल केस के 5.57% हैं। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 17.78% है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 16.87% है।