संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार गुरुवार को और तेज हो गई। राज्य में कोरोना के 2656 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जयपुर में मिल रहे हैं, लेकिन कुछ अन्य जिलों में भी अब कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते राज्य में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 7268 हो गए हैं।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में गुरुवार को 1439 नए केस सामने आए। वहीं जोधपुर में 360 व अलवर में 144 नए केस मिले। अजमेर में 87, उदयपुर में 89, चित्तौड़गढ़ में 90, बीकानेर में 82, भरतपुर में 79, कोटा में 58, भीलवाड़ा में 34, गंगानगर में 32, सवाईमाधोपुर में 29, बाड़मेर में 17, सिरोही में 15, डूंगरपुर व सीकर व नागौर में 12-12, प्रतापगढ़, टोंक में 11-11, बांसवाड़ा में 10, बारां व झुंझुनूं में 4-4, हनुमानगढ़ में 9, झालावाड़ में 8, करौली-धौलपुर में एक-एक तथा चूरू, दौसा व जैसलमेर में 2-2 नए केस सामने आए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव हो गए। सीएम गहलोत ने स्वयं ट्वीट करते हुए बताया कि आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।
वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,928 नए मामले आए हैं। इसके अलावा 325 लोगों की कोरोना की वजह से जान भी गई है। बुधवार के मुकाबले कोरोना केसों में 56.5 फीसदी का उछाल आया है।
ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो देश में इसके केसों की संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 797 और 465 मामले हैं। ओमिक्रॉन के 2,630 मरीजों में से 995 मरीज रिकवर हो गए हैं।