संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। राज्य में मंगलवार को 6366 नए पॉजिटिव सामने आए। राज्य में एक्टिव केसेज का आंकड़ा अब तीस हजार के पार हो गया है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में सर्वाधिक 2166 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।
वहीं, जोधपुर में 711, कोटा में 446, उदयपुर में 403, अलवर में 411, भरतपुर में 365, श्री गंगानगर में 112, दौसा में 104, बीकानेर में 255, भीलवाड़ा में 108, बाड़मेर में 124, सीकर में 192 व सवाईमाधोपुर में 114 व अजमेर में 195 नए पॉजिटिव सामने आए। इसी तरह टोंक में 39, सिरोही में 34, राजसमंद में 40, प्रतापगढ़ में 37, पाली में 75, नागौर में 22, झुंझुनूं में 13, झालावाड़ में 39, जैसलमेर में 53, हनुमानगढ़ में 21, डूंगरपुर में 76, चूरू में 46, चित्तौड़गढ़ में 74, बूंदी में 24, बारां में 26, व बांसवाड़ा में 34 नए केस सामने आए। राज्य में एक्टिव केस अब 30 हजार 597 हो गए हैं।
राज्य में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत
राज्य में मंगलवार को 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। चिकित्सा विभाग के अनुसार नागौर, जयपुर, अलवर व अजमेर में एक-एक रोगी की मौत हुई। राज्य में कोरोना की तीनों लहर में मौतों की संख्या बढ़कर 8978 हो गई है।
भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए केस मिले हैं। हालांकि, यह थोड़ा राहत की बात है। दरअसल, सोमवार को तुलना में 6.5% कम केस आए हैं। सोमवार को देश में कोरोना के 1.79 लाख केस सामने आए थे। अब तक भारत में कोरोना वायरस के 3,58,75,790 केस सामने आ चुके हैं। देश में ओमिक्रॉन के केस बढ़कर 4,461 हो गए हैं।