संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर. कोटा समेत पूरे हाड़ौती अंचल में कोरोना की रफ्तार तेज होती दिख रही है। शुक्रवार को हाड़ौती अंचल के 4 जिलों में 610 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें कोटा में 348, झालावाड़ में 124, बारां में 97 और बूंदी में 41 नए कोरोना संक्रमित मिले। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शुक्रवार को 10 हजार 307 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 52 हजार 773 हो गए। सर्वाधिक 2549 कोरोना पॉजिटिव जयपुर में मिले, वहीं अलवर में कोरोना विस्फोट के चलते वह दूसरे नंबर पर आ गया है। अलवर में 1027 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इसी तरह बीकानेर में 615, अजमेर में 382, बांसवाड़ा में 100, बाड़मेर में 268, भरतपुर में 576, भीलवाड़ा में 213, चितौड़गढ़ में 240, चूरू में 141, डूंगरपुर में 143, गंगानगर में 104, हनुमानगढ़ में 388, जैसलमेर में 174, जोधपुर में 801, पाली में 190, राजसमंद में 122, सवाई माधोपुर में 195, सीकर में 161, सिरोही में 105 व उदयपुर में 735 नए कोरोना केस मिले। इसी तरह टोंक में 70, प्रतापगढ़ में 84, नागौर में 64, झुंझुनूं में 75, धौलपुर में 71 व दौसा में 99 केस सामने आए।
राज्य में तीन और मौतें
कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही रोगियों की मौतों का सिलसिला भी जारी है। शुक्रवार को उदयपुर, जोधपुर व दौसा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मरीज सामने आए हैं। यह आंकड़ा कल यानी गुरुवार के मुकाबले 6.7 फीसदी ज्यादा है। भारत में अभी कोरोना की संक्रमण दर 14.78 फीसदी हो गई है। फिलहाल देश में नए वैरिएंट यानी ओमिक्रॉन के मामले 5,753 हैं। देश में आज कल से 16,785 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,47,417 मामले आए थे। वहीं आज 2,64,202 नए मामले आए और 1,09,345 रिकवरी हुईं।
फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 12,72,073 हो गई है। यह पिछले 220 दिनों में सबसे ज्यादा है। वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 315 लोगों ने जान गंवाई है। अबतक देश में कोरोना की वजह से अबतक 4,85,350 लोगों की जान गई है।