संदेश न्यूज। कोटा/जयपुर. राज्य में कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार दिनोंदिन तेज होती जा रही है। शुक्रवार को राज्य में 16 हजार 878 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए। वहीं, 15 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई। राज्य में जयपुर के बाद जोधपुर भी कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को भी सर्वाधिक 4035 नए कोरोना पॉजिटिव जयपुर में सामने आए।
वहीं जोधपुर में 2222 नए पॉजिटिव मिले। तीसरे नंबर पर अलवर रहा, जहां 1371 नए कोरोना केस मिले। इसी तरह, कोटा में 594, उदयपुर में 857, झालावाड़ में 202, पाली में 504, टोंक में 208, भरतपुर में 898, बीकानेर में 386 व भीलवाड़ा में 396 व चित्तौड़गढ़ में 682 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
वहीं, सीकर में 285, सिरोही में 129, सवाई माधोपुर में 211, राजसमंद में 156, प्रतापगढ़ में 316, नागौर में 315, करौली में 123, झुंझुनूं में 185, हनुमानगढ़ में 311, श्रीगंगानगर में 200, डूंगरपुर में 439, चूरू में 243, बाड़मेर में 298, बारां में 140, बांसवाड़ा में 115 व अजमेर में 657 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 84 हजार 787 हो गए हैं।
पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस भी 20 लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले आए और 2,51,777 रिकवरी हुईं और 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जो कि चिंता में डालने वाला आंकड़ा है।
बता दें कि देश में आज कल से 29,722 ज्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,17,532 मामले आए थे। फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 17.94 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.56 फीसदी है।