राजस्थान में 3 मार्च से ही होंगी बोर्ड परीक्षाएं

जयपुर. प्रदेश में कोरोना के खतरे को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं लेकिन बोर्ड परीक्षाएं और प्रैक्टिकल तय समय पर होंगे। शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हाईपावर कमेटी की बैठक में 3 मार्च से ही बोर्ड परीक्षाएं करवाने का फैसला किया। हाईपावर कमेटी की बैठक के बाद शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि कोविड गाइडलाइंस की पालना के साथ 3 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं होंगी। 6074 सेंटर्स पर 20 लाख से अधिक स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा देंगे। 12 वीं क्लास के प्रैक्टिकल भी 17 जनवरी से शुरू हो जाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने कहा- सभी परीक्षा सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए स्टूडेंट्स को बैठाया जाएगा। मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम तय समय पर 17 जनवरी से होंगे। प्रैक्टिकल के लिए स्थानीय टीचर्स ही नियुक्त किए जाएंगे। अब तक बोर्ड परीक्षाओं में बाहर से टीचर्स को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए नियुक्त किया जाता था।

बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 2874 होमगार्ड और लगभग 830 पुलिस टीमों की नियुक्ति की जाएगी। 60 आंसर-की कलेक्शन सेंटर्स, वितरण केंद्रों और सभी संवेदनशील अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों सहित लगभग 300 केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *