कोटा. कोटा पुलिस के अभय कमांड सेंटर की सर्विलांस टीम के प्रयास से एक परिवार के कीमती जेवर व अन्य सामान वापस मिल गए। शादी में आया यह परिवार जेवर वापस मिलने पर खुश हो गया।
पुलिस ने बताया कि जयपुर निवासी 40 वर्षीय सुनीता परिवार के सदस्यों के साथ रविवार को शादी समारोह में कोटा आई थी। माहेश्वरी भवन से चम्बल गार्डन घूमने जाने के लिए सोमवार को वे सुबह करीब 9.30 बजे ऑटो में बैठे थे। ऑटो से चम्बल गार्डन उतरते वक्त एक बैग ऑटो में छूट गया । जिसमे कीमती जेवर व सामान थे। उन्होंने इस बात की जानकारी सीएडी रोड स्थित अभय कमांड सेंटर को दी। अभय कमांड सेंटर की वीडियो सर्विलान्स टीम ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ऑटो को ट्रेस किया। ऑटो ट्रेस कर चालक देव कुमार को सवारी के कीमती जेवर व सामान की ऑटो में रह जाने की जानकारी दी और अभय कमांड सेंटर पर बुलाया गया। जहां पुलिस ने सुनिता को उसके कीमती सामान व जेवर का बैग सौंपा।