पांच घंटे चला पायलट का अनशन, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद के साथ किया समाप्त

जयपुर. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिन का अनशन 5 घंटे में समाप्त हो गया। करीब पौने 4 बजे पायलट के समर्थकों ने मिठाई खिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। अनशन के बाद पायलट ने कहा कि मैंने सिर्फ सरकार से करप्शन पर कार्रवाई के उद्देश्य के लिए अनशन रखा था। यदि कोई बात संगठन की होती तो मैं संगठन से बात करता। साल भर से मैं मुख्यमंत्री से मांग कर रहा था।
पायलट ने कहा कि करप्शन के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी रही है तो कार्रवाई भी होनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई जरूर होगी। करप्शन के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा, हम चाहते हैं कि देश और प्रदेश में स्वच्छ राजनीति हो। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में जहां- जहां भाजपा की सरकार है सभी जानते हैं कमीशन की सरकार है।
गौरतलब है कि 9 अप्रैल को पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हमने पिछली भाजपा सरकार पर करीब 45 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और वादा किया था कि सरकार में आने पर इनकी जांच कर कार्रवाई करेंगे। लेकिन हमारी सरकार ने कार्रवाई नहीं की, इसलिए उन्हें अनशन पर बैठना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *