kota.किसी का भी फोन आ जाए, कोई वाहन रिवर फ्रंट के अंदर मत आने देना, मंत्री धारीवाल ने क्यों कही ये बात?

कोटा.पर्यटन विकास के प्रोजेक्ट के कार्यों का लोकार्पण संपन्न होने के बाद मंत्री शांति धारीवाल उत्साहित नजर आए। मंत्री धारीवाल ने प्रोजेक्ट से जुड़े सभी अधिकारियों संवेदकों, इंजीनियर का गुरुवार को उत्साहवर्धन कर कोटा को बेमिसाल बनाने की शुभकामनाएं दी। मंत्री धारीवाल विश्व मैत्री घाट पर रिवर फ्रंट, सिटी पार्क और अन्य सभी प्रोजेक्ट को पूरा करने वाली निर्माण सदस्यों की टीम से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने बड़े प्रोजेक्ट को पूर्ण करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों और संवेदकों का उत्साह वर्धन किया। सभी प्रोजेक्ट के इंजीनियर को शुभकामनाएं दी। इस दौरान धारीवाल के साथ सभी ने फोटो भी खिंचवाई और सेल्फी ली। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, डिविजनल कमिश्नर डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, यूआईटी ओएसडी आरडी मीना, यूआईटी सचिव मानसिंह मीणा, पूर्व सचिव राजेश जोशी, आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया, उपसचिव सरिता, मुकेश चौधरी, भावना सिंह सहित न्यास के अधिकारी, अभियंता मौजूद रहे। इस दौरान धारीवाल ने ठेकेदार और अधिकारियों को कहा कि अब आपको ही इस रिवर फ्रंट की देखभाल करनी है। वाहन किसी भी अधिकारी का हो या मंत्री का, रिवर फ्रंट के अंदर नहीं आने दें। चाहे कोई कितने भी फोन करवाए। इसके साथ ही अब इस रिवर फ्रंट पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें क्योंकि देश- विदेश से पर्यटक इसे देखने के लिए आएगा तो वो एक अच्छा संदेश लेकर जाए।

स्वयं दिया नियमों की पालना का संदेश
चंबल रिवर फ्रंट पर यूडीएच मंत्री धारीवाल जब अधिकारियों कर्मचारियों और संविदा कर्मियों से मुलाकात करने पहुंचे तो उन्होंने अपना वाहन बाहर ही पार्क करवाया। गोल्फ कार्ट के जरिए विश्व मैत्री घाट तक पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों और संवेदक एजेंसी के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए कि चंबल रिवर फ्रंट पर नियमों की पालना सख्ती के साथ की जाए।

रिवर फ्रंट पर आमजन की नि:शुल्क एंट्री शुरू,  बुकिंग ऑनलाइन 

संदेश न्यूज। कोटा. नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश के बाद नगर विकास न्यास ने गुरुवार को चम्बल रिवर फ्रंट में आमजन की निशुल्क एंट्री की अनुमति दे दी। इस विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल देखने के लिए ऑनलाइन निशुल्क टिकट जारी किए जाएंगे। न्यास सचिव मानसिंह मीणा ने बताया कि आमजन के लिए निशुल्क टिकट सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। चंबल रिवर फ्रंट के पूर्वी भाग में बैराज गार्डन एवं नयापुरा बावड़ी प्रवेश द्वार से क्यूआर कोड के जरिए आॅनलाइन टिकट जारी किए जाएंगे। इन टिकट के आधार पर रिवर फ्रंट में प्रवेश दिया जाएगा। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे विजिट हो सकेगी। रिवर फ्रंट के रात के खूबसूरत नजारों और फाउंटेन शो का आमजन लुत्फ उठा सकेंगे। इसके लिए न्यास की ओर से चम्बल रिवर फ्रंट के नाम से वेबसाइट बनाई है। उस पर जाकर निशुल्क टिकट के आॅप्शन पर क्लिक करके नाम-पते की एन्ट्री करनी होगी। इसके बाद क्यू आर कोड जनरेट होगा, एंट्री मिल सकेगी।
चेकिंग के बाद ही दिया जाएगा रिवर फ्रंट में प्रवेश: सचिव मानसिंह मीणा ने बताया कि प्रवेश द्वार पर जीरो टिकट प्राप्त करने के बाद रिवर फ्रंट पर मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा। ऑनलाइन क्यूआर कोड प्राप्त कर रिवर फ्रंट पहुंचने वालों को आईडी कार्ड दिखाने पर निशुल्क टिकट जारी किया जाएगा।
रिवर फ्रंट पर धूम्रपान और खाद्य सामग्री पर रहेगा प्रतिबंध
ओएसडी आरडी मीणा ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट पर धूम्रपान पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। वहीं स्वच्छता के मध्यनजर रखते हुए खाद्य सामग्री भी रिवर फ्रंट पर प्रतिबंधित रखी गई है। चंबल रिवर फ्रंट पर स्थापित मॉन्यूमेंट्स इमारतों को छूने पर प्रतिबंध रहेगा। रिवर फ्रंट पर प्रत्येक घाट पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा एवं स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। इस धरोहर को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *