नई दिल्ली. बंगाल के 24 परगना में बाइक सवार हमलावरों ने दिन दहाड़े टीएमसी नेता और गोपालपुर पंचायत सदस्य स्वपन माझी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। सुबह 9 बजे वे कैनिंग में दो दोस्तों के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी हमलावरों ने उन्हें बीच सड़क पर रोककर अंधाधुंध गोलियां चला दीं।
तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे और बम बरामद किए हैं। हमलावर फरार हैं। यह जानकारी भी सामने आई है कि स्वपन ने स्थानीय विधायक से किसी भी दिन अपनी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की थी।