नई दिल्ली. देश में उपग्रह आधारित वाहन के नंबर प्लेट के माध्यम से टोल वसूली की प्रक्रिया शुरू करने की सरकार तैयारी कर रही है। वर्ष 2024 से पहले देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे शुरू कर दिए जाएंगे। जिससे सड़क के मामले में भारत अमरीका से पीछे नहीं रहेगा।
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी देते हुए कहा कि अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से टोल वसूली के सुधार की पूरी गुंजाइश है। इससे कोई व्यक्ति न तो टोल की चोरी कर सकता है और न ही कोई बच सकता है।
उन्होंने कहा कि अब तक टोल नहीं देने पर सजा का प्रावधान नहीं है। इसके मद्देनजर इस नई प्रौद्योगिकी को क्रियान्वित करने के लिए संसद में एक विधेयक लाने की प्रक्रिया जारी है। इसके बाद छह महीने के भीतर देश में यह व्यवस्था लागू करने की पूरी कोशिश की जा रही जिससे कोई व्यक्ति बगैर टोल दिये जा सकेगा। इससे बचने की कोशिश करने वालों को सजा का प्रावधान किया जायेगा।