नई दिल्ली. दिल्ली के बवाना में एक थीनर फैक्ट्री की पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई। घटना में 1 की मौत और 7 लोगों के घायल होने की खबर है, इनमें एक की हालत गंभीर है। सभी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के इलेक्ट्रिक आइटम चेसिस (इन्वर्टर, स्टेबलाइजर, एफएम आदि) में आग लगी। फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी घटना पर नजर बनाए हुए है।