नई दिल्ली. देशभर में कोरोना के मामले अब स्थिर नजर आ रहे हैं। मंगलवार को संक्रमण के 13,615 नए मामले सामने आए। वहीं, कोरोना के चलते 20 लोगों ने दम तोड़ दिया।
पिछले 24 घंटों में 13,265 लोग संक्रमण से रिकवर हुए। देश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.23 फीसदी हो गया है। वहीं, एक्टिव केस का आंकड़ा 1,31,043 हो गया है।
10 जुलाई को देशभर में कोरोना के 18,257 मामले दर्ज किए गए थे। इस दिन 42 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 14,553 लोग रिकवर हुए थे। तब पॉजिटिविटी रेट 4.22 फीसदी था और एक्टिव केस 1,28,690 हो गए थे।
इससे पहले 9 जुलाई को कोविड-19 की वजह से 43 मरीजों की मौत हो गई थी। इस दिन 18,840 नए केस दर्ज किए गए थे। तब पॉजिटिविटी रेट 4.14 फीसदी हो गई थी।
देशभर में एक्टिव केस 1,25,028 हो गए थे। सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल, तीसरे पर महाराष्ट्र, चौथे पर तमिलनाडु और पांचवें नंबर पर कर्नाटक थे।