नई दिल्ली. कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के ढाई लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं। हालांकि, मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। फिलहाल देश में कोविड संक्रमण दर 15.2 फीसदी पर है। वहीं देश में कोरोना एक्टिव केस 22 लाख से ज्यादा हैं। इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए थे। यानी आज 50,190 कम कोरोना केस सामने आए हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले आए, वहीं 2,67,753 रिकवरी हुईं और 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अबतक 4,90,462 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 3,70,71,898 लोगों ने कोरोना को हराया है। देश में अभी कोरोना के 22,36,842 (एक्टिव केस) मरीज हैं।
कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,49,108 कोरोना टेस्ट हुए। अबतक देश में 71.88 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। वहीं कोरोना टीकाकरण की बात करें तो अबतक देश में 162.92 करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं, उन्होंने ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी।
इस बीच, सरकार ने कहा है कि कोविड के रोजाना के केस में 15 फरवरी के बाद गिरावट आने लगेगी। न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ राज्यों और मेट्रो सिटी में 15 फरवरी के बाद केस कम होंगे और संक्रमण में स्थिरता आने लगेगी। वैक्सीनेशन के चलते तीसरी लहर का असर काफी कम हो गया है।
- एक्टिव केस: 22,36,842
- कुल रिकवरी: 3,70,71,898
- कुल मौतें: 4,90,462
राजस्थान में नए संक्रमितों की संख्या में बड़ी गिरावट
यहां सोमवार को 9,480 नए केस सामने आए, जबकि 9,397 लोग ठीक हुए और 23 लोगों की मौत हुई। इससे पहले रविवार को राज्य में 14,112 नए केस सामने आए थे, जबकि 9,884 लोग ठीक हुए और 19 लोगों की मौत हुई थी। अब तक राज्य में 11.39 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 10.36 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9,118 लोगों की मौत हो गई। यहां एक्टिव केस 93,502 हैं। पॉजिटिविटी रेट 42.37% है। इससे एक दिन पहले पॉजिटिविटी रेट 23.24 था।
ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन से दहशत
कोरोना के मामले भले कम सामने आए हों लेकिन इस वक्त ओमिक्रॉन के नए स्ट्रेन से इंदौर में दहशत है। यहां 6 बच्चों समेत 12 मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है। इंदौर में ओमिक्रॉन के साथ अब इसके सब वैरिएंट BA.1 और BA.2 के मामले सामने आए हैं। शहर में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 के 12 मरीज मिले हैं। इनमें 6 बच्चे भी हैं। BA.2 स्ट्रेन सबसे ज्यादा तेजी से फैलता है। इसका संक्रमण मरीज के फेफड़ों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। नए मरीजों के फेफड़ों में भी 5% से 40% तक इंफेक्शन मिला है।