नई दिल्ली. भारत में कोरोना का ग्राफ अब लगातार नीचे आ रहा है। पिछले 24 घंटे में 16 हजार 051 नए केस सामने आए हैं। वहीं 206 लोगों ने कोरोना ने जान गंवाई है। पिछले 24 घंटे में 37,901 लोगों ने कोरोना को हराया।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 8,31,087 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 76,01,46,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
बता दें कि देश में अब कोरोना के 2,02,131 एक्टिव केस हैं। जबकि 4,21,24,284 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। ICMR के आंकड़ों की मानें तो कोरोना देश में अब तक कुल 5,12,109 लोगों की जान ले चुका है। वहीं देश में अब पॉजिटिविटी रेट 1.93% हो गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेसस ने हाल ही में कहा कि भले ही आज परिस्थितियां वायरस के और भी ज़्यादा संक्रामक और खतरनाक वैरिएंट के लिए आदर्श हों, लेकिन कोरोनो वायरस महामारी तब खत्म होगी, जब हम इसे खत्म करना चाहेंगे। ‘ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया को सिर्फ महामारी को खत्म करने पर ही फोकस करना चाहिए।