Corona: 33 दिन बाद देश में एक दिन में मिले 10 हजार से ज्यादा केस, महाराष्ट्र-दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट ने बढ़ाई चिंता

नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि 33 दिनों बाद देश में फिर से 10,000 से ज़्यादा मामले रिपोर्ट होने शुरू हुए हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 13 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। ऐसे में देश को अलर्ट रहने की जरूरत है। वहीं, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ रहा है

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के 8 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है। वहीं, 14 जिले ऐसे हैं, जहां वीकली पॉजिटिविटी रेट 5-10%. हैं। महाराष्ट्र में 9 दिसंबर को पॉजिटिविटी रेट 0.76% था, यह अब बढ़कर 2.3% हो गया है। इसी तरह से बंगाल में पॉजिटिविटी रेट 1.61% था , यह बढ़कर 3.1% हो गया। इसी तरह दिसंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.1% था, यह अब बढ़कर 1% हो गया।

देश में ओमिक्रॉन के 961 केस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरी दुनिया के 121 देशों में एक महीने में ओमिक्रोन के 3,30,000 से ज्यादा सामने आ चुके हैं। अभी तक ओमिक्रॉन से 59 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। भारत की बात करें तो यहां अब तक ओमिक्रॉन के 961 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 320 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस दिल्ली में सामने आए हैं। यहां अब तक 263 केस मिल चुके हैं। हालांकि, 57 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

वहीं, महाराष्ट्र में अब तक 252 केस मिले। ओमिक्रॉन के गुजरात में 97, राजस्थान मे 69, केरल में 65, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 45, कर्नाटक में 34, आंध्र में 16, हरियाणा में 12, बंगाल में 11, मध्य प्रदेश में 9, ओडिशा में 9, उत्तराखंड में 4, छत्तीसगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, उत्तर प्रदेश में 2, गोवा में 1, हिमाचल में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1, पंजाब में 1 केस सामने आया है।

दुनिया भर में 2.68 करोड़ एक्टिव केस
लव अग्रवाल ने बताया कि दुनिया भर में 2.68 करोड़ एक्टिव केस हैं। डेली एवरेज केस 10 लाख हैं। 29 दिसंबर को दुनियाभर में कोरोना के 17 लाख केस सामने आए। अमेरिका में इसके 28.8%, ब्रिटेन में 12.5%, फ्रांस में 10.1%, स्पेन में 6.7% केस मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *