नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का ग्राफ फिर डरा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा (8,084) केस आए हैं। इसके अलावा 10 मरीजों की मौत भी हो गई है। चिंता की बात यह है कि कोविड के एक्टिव केस 50 हजार के करीब पहुंच गए हैं। फिलहाल भारत में सक्रिय मामले 47,995 हो गए हैं. वहीं संक्रमण दर 3.24 फीसदी है।
कोविड केस आज कल (8329) के मुकाबले कम आए हैं। लेकिन लगातार दूसरे दिन यह आंकड़ा 8 हजार से ऊपर है।