कोरोना: देश में 24 घंटे में 1.94 लाख नए केस, 442 की मौत, एक्टिव केस 9 लाख पार

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के केसों में फिर एक बार बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 1,94,720 नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 15.9% अधिक है। देश में कोरोना की संक्रमण दर 11.05 फीसदी हो गई है। नए वैरिएंट की बात करें तो देश में ओमिक्रॉन के मामले 4868 हो गए हैं। इसके सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजस्थान में हैं।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले टॉप के 5 राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। यहां कोरोना के 34,424 नए मामले सामने आए हैं, इसके बाद दिल्ली में 21,259 मामले, पश्चिम बंगाल में 21,098, तमिलनाडु में 15,379 और कर्नाटक में 14,473 नए मामले सामने आए हैं। 54.77% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं। कुल नए केस में अकेले 17.68 फीसदी केस अकेले महाराष्ट्र से आए हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 165 मरीजों की मौत हुई हैं, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,84,378 हो गई है। सबसे अधिक मौतें दिल्ली में 23 हुई जबकि महाराष्ट्र में 22 लोगों की मौत हुई है। कोरोना में भारत का रिकवरी रेट अब 96.01% है। पिछले 24 घंटों में कुल 60,405 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,46,30,536 हो गई। देश में अब कोरोना के कुल 9,55,319 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,33,873 की वृद्धि हुई है।

टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 17,61,900 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,52,74,380 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले आए, 60,405 रिकवरी हुईं और 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

देश में कोरोना अब तक

कुल मामले: 3,60,70,510
सक्रिय मामले: 9,55,319
कुल रिकवरी: 3,46,30,536
कुल मौतें: 4,84,655
कुल वैक्सीनेशन: 1,53,80,08,200
ओमिक्रोन के मामले: 4,868

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *