नई दिल्ली. अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर आज तीनों सेनाओं की ओर से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी शंकाओं का समाधान कर दिया गया। इसके बाद भी सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाई जा रही हैं। इस पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।
अग्निपथ योजना पर फर्जी खबरें और भ्रामक जानकारी फैलाने के लिए सरकार ने 35 वाट्सएप ग्रुपों पर प्रतिबंध लगा दिया है। विरोध प्रदर्शन करने वाले और दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना फैलाने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। अगर किसी को गलत सूचना के बारे में संदेह है तो वो पीआईबी का फैक्ट चेक देख सकता है।
आपको बता दें कि रविवार को ही भारतीय सेना के तीनों अंगों द्वारा अग्निपथ योजना के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। इसमें तीनों सेना के अधिकारियों ने युवाओं को किसी तरह से न बहकने की अपील की थी। सेना की ओर से कहा गया था कि अगर किसी युवा पर कोई मामला दर्ज है तो वो अग्निवीर नहीं बन पाएगा।