कोटा. कोटा में नयापुरा स्थित चम्बल की पुरानी पुलिया से रविवार सुबह एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे मकानों के बीच जा गिरा। ट्रॉली पुलिया पर ही अटक गई। गनीमत यह रही कि जहां ट्रैक्टर गिरा उस समय कोई नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। हादसे में चालक घायल हो गया। घायल चालक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया है। सुबह 9.30 बजे एक ट्रैक्टर ट्राली नयापुरा से कुन्हाड़ी की तरफ तेज गति से जा रही थी।
इसी दौरान लिफ्ट ऊपर हो जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया से कुन्हाड़ी की तरफ नीचे बस्ती में जा गिरा। ट्रैक्टर पुलिया के पास ही स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीर बाबा की मजार की दीवार के पास ट्रैक्टर चालक सहित खाली जगह में गिरा।
ट्रॉली पुलिया पर ही अटक गई। अचानक हुए हादसे से मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर कुन्हाड़ी पुलिस व 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकालकर एमबीएस अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रॉली को रोड से हटाया।