- कोटा में लगातार बढ़ रहा क्राइम, बेखौफ हो रहे अपराधी
कोटा. शहर में बदमाश बेखौफ वारदातें कर रहे हैं। हाल ही में छावनी रामचन्द्रपुरा में बदमाश एक व्यक्ति की उसके मकान के बाहर ही हत्या कर फरार हो गए, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है, ऐसे में एक दिन बाद ही उद्योग नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक हिस्ट्रीशीटर के मकान पर बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों ने हवाई फायर किए और भाग निकले। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
थानाधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि गोविन्द नगर में गुड्डू हजरत का मकान है। मकान के बाहर सुबह पौने सात बजे करीब डब्बू, बिट्टू, अमन लाला, आशिक मोटर, लक्की रहीम सहित आधा दर्जन बदमाश दो बाइक से आए। उन्होंने गुड्डू हजरत के मकान के बाहर तीन-चार हवाई फायर किए और भाग गए। गुड्डू की पत्नी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। कोटा में फायरिंग का ये कोई पहला मामला नहीं हैं, यहां आए दिन गुंडागर्दी देखने को मिल रही है, चाकूबाजी व फायरिंग आम होती जा रही है। आपसी रंजिश में गोलियां चल रही हैं तो कभी चाकू, तलवार, गंडासे, सरिए से हमले हो रहे हैं।
तीन खाली कारतूस बरामद
पुलिस ने इस मामले में धारा 307 में मामला दर्ज किया है। अनुसंधान कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। गुड्डू हजरत उद्योग नगर पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। जिन बदमाशों ने गुड्डू हजरत के मकान पर फायरिंग की ये सभी आपस में परिचित हैं। आपसी रंजिश को लेकर ही बदमाशों ने गुड्डू हजरत के मकान पर हवाई फायरिंग की है। पुलिस ने घटना के बाद मौका मुआयना किया है। मकान के बाहर तीन खाली कारतूस पुलिस को मिले हैं। मकान के आसपास पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत हो