कोटा. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर चाय की स्टाल संचालित करवाने के एवज में चाय वाले से 5 हजार कि रिश्वत के मामले में Acb ने आरपीएफ के इंस्पेटर, कांस्टेबल व दलाल को गिरफ्तार किया है। एएसपी एसीबी ठाकुर चंद्रशील कुमार ने बताया कि परिवादी दुर्गेश बैरागी ने 28 अक्टूबर 2021 को एक लिखित शिकायत पेश की कि में रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर चाय पानी की ट्रॉली पर वेंडर हूं।
रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रॉली नंबर एक जो महेश कुमार के नाम से पंजीकृत है, जिसका संचालन में ही करता हूं। मुझसे ट्रॉली नंबर-1 (चाय पानी की स्टाल) को चलाने के लिए आरपीएफ थाना रामगंजमंडी जिला कोटा राजस्थान के आईपीएफ अजय मोहन मीणा एसएचओ (रेलवे पुलिस निरीक्षक) मंथली बंदी 5 हजार रुपए देने का दबाव बना रहे हैं और बोल रहे हैं कि तुमको रेलवे स्टेशन रामगंजमंडी पर ट्रॉली चलानी है तो मुझे मासिक बंदी देनी पड़ेगी, नहीं तो तुम्हारा सारा धंधा चौपट कर दूंगा, इत्यादि।
परिवादी की शिकायत पर रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन 13 फरवरी 2022 को करवाया गया, जिसमें आरोपी गणों द्वारा परिवादी से रिश्वत की मांग की गई। 21 अप्रैल को ट्रैप कार्रवाई के दौरान आरोपी दलाल राहुल वैष्णव उर्फ गोलू ने कस्बा दरा स्टेशन स्थित लालाजी स्वीट्स पर परिवादी से वार्ता कर रिश्वत राशि 5 हजार रुपए प्राप्त किए, जो बरामद किए गए है। बृजमोहन मीणा निरीक्षक, रणधीर सिंह कांस्टेबल रेलवे सुरक्षा बल थाना रामगंजमंडी कोटा को डिटेन किया गया है। बाद में इंस्पेक्टर, कांस्टेबल व दलाल तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
ये हैं आरोपी
ब्रजमोहन मीणा 58 पुत्र रामपाल मीणा जाति मीणा निवासी मु.पो. जगजीवनपुर तहसील जिला भरतपुर, निवास-2 मकान नंबर 34 गोविंदनगर जगतपुरा जयपुर, हाल निवास रेलवे क्वार्टर रामगंजमंडी हाल निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल थाना रामगंजमंडी कोटा, रणधीर सिंह 48 पुत्र रमेश जाति जाट निवासी मकान नंबर 12 यश विहार कॉलोनी सोगरिया रोड कोटा जंक्शन कोटा हाल कॉन्स्टेबल रेलवे सुरक्षा बल थाना रामगंजमंडी कोटा, राहुल वैष्णव उर्फ गोलू 26 पुत्र नंदलाल जाति बैरागी निवासी वार्ड नंबर 11 दरा थाना कनवास जिला कोटा (प्राइवेट व्यक्ति दलाल) को गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई करने वाली टीम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ठाकुर चंद्रशील कुमार के निर्देशन में ट्रैप कर्ता अधिकारी पुलिस निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक अजीत बगडोलिया, दिलीप सिंह, भरत सिंह, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, योगेंद्र सिंह, हेमंत सिंह, गजराज सिंह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा की टीम ने कार्यवाही को सफलता पूर्वक अंजाम दिया।