कोटा. बोरखेड़ा थाना इलाके में 8 मार्च को रेलवे ट्रेक पर मिली लाश की शिनाख्त पंजाब के मंगल सिंह के रूप में हुई है। शिनाख्त के साथ ही उसकी मौत को लेकर सवाल भी खड़े होने लगे है कि युवक की मौत कोई हादसा है या आत्महत्या।
गोरतलब है कि 8 मार्च को बोरखेड़ा थाना इलाके में रेलवे ब्रिज के पास एक लाश मिली थी, युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। शिनाख्त नहीं होने के चलते शव को एमबीएस अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखवाया गया था।
उसके पास मिले नंबरों पर जब कॉल किया तो पता लगा कि वह पंजाब का रहने वाला मंगल सिंह है जो कोटा में सिवरेज लाईन डालने का काम कर रहा था। छावनी में सिवरेज लाईन डल रही थी, इसके बाद उसके परिजन कोटा पहुंचे जिनकी मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्ट करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
झगड़े की बात आ रही सामने
मृतक के साथ काम करने वाले मजदूरों व उसके परिजनों ने बताया कि छावनी में सिवरेज लाईन डालने के दौरान ही मंगल सिंह की पहचान एक युवती से हुई थी, वह युवती से बाते करने लगा था साथ मजदूरों का अरोप है कि इसकी जानकारी लड़की के घरवालों को लग गई थी। जिसके चलते उसके साथ मारपीट भी की गई।
यह घटना 7 मार्च की बताई जा रही है जिसके बाद मंगल सिंह तनाव में आ गया था और साईट से कही चला गया था, साथ ही मजदूरों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा बाद में उसकी लाश रेलवे ट्रेक पर मिली। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में परिजन जो भी रिपोर्ट देंगे उसके अनुसार ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।