कोटा. Acb मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर झालावाड़ इकाई ने शुक्रवार को कोटा में कार्रवाई करते हुए कोटा जिले के बपावर में सांगोद तहसील के लटूरी हल्का पटवारी व उसके दलाल को परिवादी से 40 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी, इसमें बताया था कि भूमि की पैमाइश करवाकर कब्जा दिलवाने की एवज में कोटा जिले के सांगोद तहसील के लटूरी हल्का पटवारी धनवीर मीणा 80 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है।
इस पर Acb कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन में एसीबी झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया। इसके बाद उनकी टीम के साथ कोटा में ट्रैप कार्यवाही कर पटवारी कोटा जिले के बपावर कला थाना क्षेत्र के हनुवतखेड़ा निवासी धनवीर मीणा को बपावर में पटवार घर में परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि आरोपी पटवारी की ओर से रिश्वत राशि प्राप्त कर अपने दलाल बपावरकलां थाना क्षेत्र के बुडनी गांव निवासी कन्हैया लाल को दी। उसने रिश्वत राशि को पटवार भवन के पीछे की गली में फेंक दिया। टीम ने रिश्वत राशि बरामद कर ली है। आरोपी दलाल कन्हैया लाल को भी गिरफ्तार कर लिया। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जाएगा।