Kota: सुल्तानपुर पंचायत समिति का उप प्रधान नरेश नरुका 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सुल्तानपुर. Acb मुख्यालय के निर्देश पर कोटा देहात इकाई द्वारा गुरुवार को कार्यवाही करते हुए पंचायत समिति उप प्रधान नरेश नरुका को परिवादी से 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की कोटा देहात इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि मेरे पास भारत माला सड़क निर्माण प्रोजेक्ट में मिट्टी डालने का कॉन्ट्रेक्ट है।

सुल्तानपुर पंचायत समिति के उप प्रधान नरेश नरूका द्वारा मेरे मिट्टी खुदाई के कार्य को रुकवा कर अपने पद के प्रभाव की धोंस बताकर मिट्टी खुदाई करने की एवज में 5 लाख की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी कोटा के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के निर्देशन में कोटा देहात इकाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और गुरुवार को मय टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए सुरेला निवासी उप प्रधान नरेश नरुका को परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

यह था मामला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी कोटा देहात प्रेरणा शेखावत ने बताया कि परिवादी माणक चंद निवासी अजमेर ने शिकायत दी थी कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत चल रहे दिल्ली वडोदरा हाईवे के निर्माण कार्य के लिए मिट्टी डालने का कार्य ठेका सब कांटेक्ट पर लिया हुआ है डूंगरजा तालाब एवं थारला तालाब से मिट्टी खुदाई का कार्य किया जा रहा था आरोपी उप प्रधान नरेश नरूका ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके दोनों जगह से मिट्टी खुदाई करने की एवज में 5 लाख की रिश्वत मांगी।

14 मार्च को सत्यापन के दौरान आरोपी ने मिट्टी खुदाई का काम सुचारू रखने की एवज में रिश्वत मांगी। सौदा 2लाख में तय हुआ। जिस पर गुरुवार को एसीबी ने ट्रेप जाल बिछाया और नरेश नरुका को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। कार्यवाही में एसीबी की एडिशनल एसपी प्रेरणा शेखावत के अलावा, सीआई वासुदेव, दिग्विजय सिंह, पवन कुमार, असलम खान, मंजू चौधरी, विशेष कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *