- गाली गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग व जान से मारने की धमकी भरा वीडियो किया था वायरल
बूंदी. हिण्डोली पुलिस ने कैबिनेट मंत्री के खिलाफ गाली गलौज, अभद्र भाषा का प्रयोग व जान से मारने की धमकी भरा वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में आरोपी भंवरलाल पुत्र मोहनलाल गुर्जर निवासी सथुर पुलिस थाना हिण्डोली को गिरफ्तार किया है। 26 अप्रैल 2022 को फरियादी भीमसाल मीणा निवासी काबरी पुलिस थाना हिण्डोली जिला बून्दी हाल जिला सचिव कांग्रेस बून्दी ने रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता है तथा वर्तमान कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी में सचिव पद पर संगठन का कार्य कर रहा है।
हाल ही में सोशल मिडिया के विभिन प्लेट फार्म मेंं एक विडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम भंवरलाल गुर्जर निवासी सथुर होना बताया जा रहा है, उसने हिण्डोली विधायक एवं खेल मंत्री अशोक चांदना एवं स्वायत शासन मंत्री शान्ति धारीवाल के विरुद्ध अत्यधिक अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है।
गाली गलौज करते हुए गोली मार कर हत्या तक करने की धमकी दी गई है। इसके अलावा सामाजिक सदभाव बिगाडने के उद्देश्य से लोगों को उकसाने की भाषा का इस्तेमाल किया है। मामला दर्ज कर अनुसंधान किया गया तथा आरोपी भंवरलाल गुर्जर निवासी सथुर पुलिस थाना हिण्डोली को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया ।