वीकेंड कर्फ्यू: कोटा में 70 जगह पर पुलिस तैनात, निकाला रोड मार्च

संदेश न्यूज। कोटा. कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढते प्रसार को रोकने के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की कोटा शहर में सख्ती से पालना कराने और आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस ने 15 जनवरी को रोड मार्च निकाला।

यह 4.20 बजे मल्टीपरपज गुमानपुरा से रवाना हुआ तथा ज्वाला तोप तिराहा, सरोवर टॉकिज, अग्रसेन चौराहा, नयापुरा, अदालत चौराहा, बजरिया, मनोज टॉकिज तिराहा, अंटाघर, एसपी आफिस चौराहा, बजरंग नगर, एरोड्राम चौराहा, विज्ञान नगर, तलवंडी, महावीर नगर तृतीय , संतोषी नगर, तीन बत्ती, दादाबाड़ी चौराहा, रोटरी तिराहा, सीएडी सर्किल होते हुए सायं 5.30 बजे ट्रैफिक कार्यालय पर संपन्न हुआ। ट्रेफिक कायार्ल य पहुचं कर समाप्त हुआ। इस रोड मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत सभी पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

आज 70 जगहों पर तैनात रहेगी पुलिस
राज्य सरकार के आदेश पर शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए लागू वीकेंड कर्फ्यू की पालना के लिए कोटा की सीमा पर सात जगह और शहर के अंदर 62 जगहों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसमें 844 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। थानों की पुलिस व नियमित फ्लाइंग वाले पुलिसकर्मी गश्त करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *